सामग्री पर जाएँ

बेग

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बेग ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ वेग] दे॰ 'वेग' । उ॰—लागे जब बेगी जाइ परयो सिंधु तीर, चाहै जब नीर लिये ठाढ़े देन धोई है ।— प्रियादास (शब्द॰) ।

बेग ^२ संज्ञा पुं॰ [अं॰ बेग] कपड़े, चमड़े या कागज आदि लचीले पदार्थों का कोई ऐसा थैला जिसमें चीजें रखी जाती हों । और जिसका मुँह ऊपर से बंद किया जा सकता हो । थैला ।

बेग ^३ संज्ञा पुं॰ [तु॰] अमीर । सरदार । (नाम के अंत में प्रयुक्त) ।