बेगम ^१ संज्ञा स्त्री॰ [तु॰] १. राज्ञी । रानी । राजपत्नी । २. ताशा कि पत्तों में से एक जिसपर एक स्त्री या रानी का चित्र बना होता है । यह पत्ता केवल एक्के और बादशाह से छोटा और बाकी सबसे बड़ा समझा जाता है ।
बेगम ^२ वि॰ [फ़ा॰ बेगम] चिंतारहित ।