सामग्री पर जाएँ

बेगाना

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बेगाना वि॰ [फ़ा॰ बेगानह्] [स्त्री॰ बेगानी]

१. जो अपना न हो । गैर । दूसरा । पराया । उ॰— एक बेर मायके के लिये बेगानी हो जाने पर स्त्री के लिये फिर मायका अपना नहीं हो सकता ।—भस्मावृत, पृ॰ ५३ ।

२. नावाकिफ । अनजान ।