बेतहाशा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बेतहाशा क्रि॰ वि॰ [फ़ा॰ बे + अ॰ तहाशह्]

१. बहुत अधिक तेजी से । बहुत शीघ्रता से । जेसे,—घोड़ा बेतहाशा भागा ।

२. बहुत घबराकर ।

३. बिना सोचे समझे । जेसे,— तुम तो हर एक काम इसी तरह बेतहाशा कर बैठते हो ।