बेतार

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बेतार वि॰ [हि॰ बे + तार] बिना तार का । जिसमें तार न हो । यौ॰—बेतार का तार =विद्युत् की सहायता से भेजा हुआ वह समाचार जो साधारण तार की सहायता के बिना भेजा गया हो । विशेष— आजकल तार द्वार समाचार भेजने में यह उन्नति हुई है कि समाचार भेजने के स्थान से समाचार पहुँचने के स्थान तक तार के खंभों की कोई आवश्यकता नहीं होती । केवल दोनों स्थानों पर दो विद्युत्यंत्र होते हैं जिनकी सहायता से एक स्थान का समाचार दूसरे स्थान तक बिना तार की सहायता के ही पहुँच जाता है । इसी प्रकार आए हुए समाचार को बिना तार का तार या बेतार का तार कहते हैं ।