बेदाना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]बेदाना ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ बिहीदाना या फ़ा॰ + दानह्] एक प्रकार का बढ़िया काबुली अनार जिसका छिलका पतला होता है ।
२. बिहीदाना नामक फल का बीज जिसे पानी में मिगाने से लुआब निकलता है । लोग प्रायः इसका शर्बत बनाकर पीते हैं । यह ठंढा ओर वलकारक माना जाता है ।
३. एक प्रकार का जरिश्क जिसे अंबरवारी या कश्मल भी कहते हैं । दारुहलदी । चित्रा । वि॰ दे॰ 'अंबरबारी' ।
४. एक प्रकार का मीठा छोटा शहतूत ।
५. एक प्रकार की छोटे दाने की मीठी बुंदिया जो बहुत रसदार होती है ।
बेदाना ^२ वि॰ [हिं॰ बे (प्रत्य॰) + फ़ा॰ दाना (= बुद्धिमान)] जो दाना या समझदार न हो । मूर्ख । बेवकूफ । उ॰— वेदाना से होत है दाना एक किनार । बेदाना नहिं आदरै दाना एक अनार ।—स॰ सप्तक, पृ॰ १७९ ।