बेपार
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]बेपार ^१ संज्ञा पुं॰ [देश॰] एक प्रकार का बहुत ऊँचा वृक्ष जो हिमालय की तराई में ६००० से ११००० फुट की उँचाई तक अधिकता से पाया जाता है । फेल । विशेष—इसकीं लड़की यदि सीड़ से बची रही तो बहुत दिनों तक ज्यों की त्यों रहती है और प्रायः इमारत से काम आती है । इस लकड़ो का कोयला बहुत तेज होता है और लोहा गलाने के लिये बहुत अच्छा समझ जाता है । इसकी छाल से जंगलों में झोपाड़याँ भी छाई जाती हैं ।