सामग्री पर जाएँ

बेरी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बेरी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ बदरी हिं॰ बेर (=फल)] एक प्रकार की लता जो हिमालय में होती है । इसके रेशों से रस्सियाँ और मछली फँसाने के जाल बनते हैं । इसे 'मुरकूल' भी कहते हैं ।

२. दे॰ 'बेर' ।

३. एक में मिली हुई सरसों और तीसी ।

४. खत्रियों की एक शाखा ।

बेरी ^२ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बेड़ी] दे॰ 'बेड़ी' । उ॰—(क) हथ्थ हथ्थ करि प्रेम की पाइन बेरी लोन । गलै तोष अप आन की छुटयो कहत है कोन ।—पृ॰ रा॰, ६६ । ४०९ । (ख) हरि ने कुटुँब जाल में गेरी । गुरु ने काटी ममता बेरी ।—सहजो॰, बानी, पृ॰ ४ ।

बेरी ^३ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बार (=दफा)]

१. दे॰ 'बेर' ।

२. उतना अनाज जितना एक बार चक्की में डाला जाता है । अनाज की मुट्ठी जो चक्की में डाली जाती है ।