बै
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]बै ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ वाय] बैसर । कंघो । (जुलाहे) ।
बै ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ वय] दे॰ 'वय' । यौ॰—बैसांघ ।
बै ^३ संज्ञा स्त्री॰ [अ॰] रुपए पैसे आदि के बदले में कोई वस्तु दूसरे को इस प्रकार दे देना कि उसपर अपना कोई अधिकार न रह जाय । बेचना । बिक्री । क्रि॰ प्र॰—करना ।—होना । यौ॰—बैनामा । मुहा॰—बै लेना या खरीदना = जमीन आदि बैनामा लिखाकर मोल लेना ।