बैंगनी

विक्षनरी से

हिन्दी

बैंगन नामक फल के नाम से इस रंग का नाम पड़ा है।

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

बैंगनी वि॰ [हिं॰ बैंगन + ई (प्रत्य॰)]

१. वैगन की बनी हुई वस्तु ।

२. बैगन के रंग का । जो ललाई लिए नीले रंग का हो । बैंजनी । यौ॰—बैगनीबूँद = एक प्रकार की छींट जिसमें सफेद जमीन पर बैंगनी रंग की छोटी छोटी बूटियाँ होती है ।