सामग्री पर जाएँ

बैठाना

विक्षनरी से

क्रिया

बैठाना

अनुवाद

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

बैठाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ बैठना]

१. स्थित करना । आसीन करना । उपविष्ट करना । खड़ा न रखकर कुछ विश्राम की स्थिति में करना । संयो॰ क्रि॰—देना ।—लेना ।

२. बैठने के लिये कहना । आसन पर विराजने को कहना । जैसे, लोग तुम्हारे यहाँ आए है; उन्हें आदर से ले जाकर बैठाओ ।

३. पद पर स्थापित करना । प्रतिष्ठित करना । नियत करना । जैसे,—किसी मूर्ख को वहाँ बैठा देने से काम न चलेगा ।

४. नियत स्थान पर ठीक ठीक ठहराना । ठीक जमाना ।