बोदा
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]बोदा ^१ वि॰ [सं॰ अबोध] [वि॰ स्त्री॰बोदी]
१. जिसकी बुद्धि तीव्र न हो । मूर्ख । गावदी । उ॰—गुरु के पथ चलै सो जोधा । गुरु के पथ चलै का बोदा ।—सहजो॰, पृ॰ ५ ।
२. जो तत्पर बुद्धि का न हो ।
३. सुस्त । मट्ठर ।
४. जो द्दढ़ या कड़ा न हो । फुसफुस । उ॰—पहाड़ पानी के बरेले सहते सहते बोदे हो गए हैं ।—सैर॰, पृ॰ ३९ ।