सामग्री पर जाएँ

बोधन

विक्षनरी से

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बोधन संज्ञा पुं॰ [सं॰] [बोधनीय, बोध्य, बोधित]

१. वेदन । ज्ञापन । जताना । सूचित करना ।

२. जगाना ।

३. उद्दीपन । अग्नि या दीपक को प्रज्वलित करना । (दिया) जगाना ।

४. गध दीप देना । दीपदान ।

५. मंत्र जगाना ।

६. बुध ग्रह (को॰) ।