सामग्री पर जाएँ

बोनस

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

बोनस संज्ञा पुं॰ [अं॰]

१. वह धन या रकम जो किसी को उसके प्राप्य के अतिरिक्त दी जाय ।

२. वह धन जो किसी कर्मचारी को उसके पारिश्रमिक या वेतन के अतिरिक्त दिया जाय । पुरस्कार । पारितोषिक । बखशीस ।

३. वह अतिरिक्त लाभ या मुनाफा जो संमिलित पूँजी से चलनेवाली कंपनी के शेयरहोल्डरों या हिस्सेदारों को दिया जाय ।