बोलचाल

विक्षनरी से

हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

बोलचाल संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ बोल + चाल]

१. बातचीत । कथनोपकथन । बातों का कहना सुनना ।

२. मेलमिलाप । परस्पर सदभाव । जैसे,—आज कल उन दोनों में बोलचाल नहीं हैं ।

३. छेड़छाड़ ।

४. चलती भाषा । रोजमर्रा या नित्य के व्यवहार की बोली । जैसे—वे अधिकतर बोलचाल की भाषा का व्यवहार करते हैं ।