सामग्री पर जाएँ

ब्योरा

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ब्योरा संज्ञा पुं॰ [सं॰ विवरण हिं॰ ब्य़ोरना]

१. किसी घटना के अंतर्गत एक एक बात का उल्लेख या कथन । विवरण । तफसील । उं— एक लकड़े ने पेड़ गिरने का ब्योरा ज्य़ों त्यों कहा ।— लल्लु (शब्द॰) । य़ौ॰—ब्योरेवार = एक एक बात के उल्लेख के साथ । सविस्तर । विस्तार के साथ ।

२. किसी विषय का अंग प्रत्यंग । किसी एक विषय के भीतर की सारी बात । किसी बात को पूरा करनेवाला एक एक खंड़ । जैसे,—(क) सब १०० रूपया खर्च हुआ जिसका व्योरा नीचे लिखा है । (ख) उसके स्वरुप में इस प्रकार तल्लीन हीना पड़ता है । एक एक ब्योरे पर ध्य़ान जाय । —रस॰, पृ॰ १२० । यौ॰— ब्यौरेवार ।

३. वृत्त । वृत्तांत । हाल । समाचार । उ॰— उसने वहाँ का सब ब्योरा कह सुनाय़ा । —लल्लू (शब्द॰) ।