सामग्री पर जाएँ

ब्रह्मपुत्र

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

ब्रह्मपुत्र संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. ब्रह्म का पुत्र ।

२. नारद ।

३. वशिष्ठ ।

४. मनु ।

५. मरीचि ।

६. सनकादिक ।

७. एक प्रकार का विष । विशेष—यह एक पौधे का कंद है जो मलयाचल पर होता है । इसका प्रयोग रसायन और बाजीकरण में होता है ।

८. एक नद । ब्रह्मपुत्र नाम की प्रसिद्ध नदी । विशेष—यह मानसरोवर से निकलकर हिमालय के पूर्वीय प्रांत से भारतवर्ष में प्रवेश करता है और आसाम, बंगाल होता हुआ बंगाल की खाड़ी में गिरता है । इसका प्राचीन नाम 'लौहित्य' है । 'अमोघानंदन' नाम भी मिलता है ।