ब्राह्म

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

ब्राह्म ^१ वि॰ [सं॰] ब्रह्मा संबंधी । जैसे, ब्रह्म दिन । ब्रह्म मूहूर्त ।

ब्राह्म ^२ संज्ञा पुं॰

१. विवाह का एक भेद ।

२. एक पुराण ।

३. नारद ।

४. राजाओं का एक धर्म जिसके अनुसार उन्हें गुरुकुल से लोटे हुए ब्राह्मणों की पूजा करनी चाहिए ।

५. एक नक्षत्र । रोहिणी नक्षत्र ।

६. हथेली में अँगूठी के मूल से नीचे का हिस्सा ।

७. पारा । पारद ।

ब्राह्म वि॰ [सं॰] दे॰ 'ब्राह्म ^१' ।