सामग्री पर जाएँ

भँवरकली

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भँवरकली संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ भँवर + कली] लोहे वा पीतल की वह कडी जो कील में इस प्रकार जडी़ रहती है कि वह जिधर चाहे, उधर सहज में घुमाई जा सकती है । विशेष—यह प्रायः पशुओं के गले की सिकडी़ या पट्टी आदि में लगी रहती है । पशु चाहे जितने चक्कर लगावें, पर इसकी सहायता से उसकी सिकडी़ में बल नहीं पड़ने पाता । घूमने वाली कुंडी या कडी़ ।