सामग्री पर जाएँ

भंडारी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भंडारी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [हिं॰ भंडार +ई (प्रत्य॰)]

१. छोटी कोठरी ।

२. कोश । खजाना ।

३. दीवाल में बनी हुई छोटी अलमारी । भंडरिया ।

भंडारी ^२ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ भंडार + ई (प्रत्य॰)]

१. खजानची । कोषाध्यक्ष ।

२. तोशाखाने का दारोगा । भंडारे का प्रधान अध्यक्ष ।

३. रसोइया । रसोईदार ।

भंडारी ^३ संज्ञा पुं॰ [?] जैनियों की एक शाखा । उ॰—भंडारी आया परब, रायाचंद सहास ।—रा॰ ख॰, पृ॰ २२ ।