सामग्री पर जाएँ

भंडित

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भंडित ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰ भण्डित] एक गोञकार ऋषि का नाम ।

भंडित ^२ वि॰ [सं॰]

१. तिरस्क्रत । तिरस्करणीय ।

२. भँडैती करनेवाला । भाँड़ । उ॰—पंडित भडित अर कतवारी, पलटी सभा विकलता नारी । अपढ बिपर जोगी घरवारी, नाथ कहे रे पूता इनका संग निबारी ।—गोरख॰, पृ॰ २६१ ।