सामग्री पर जाएँ

भक्ष

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भक्ष संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. खाने का पदार्थ । भक्ष्य । खाना । भोजन ।

२. खाने का काम । भक्षण । उ॰—शबरी कटुक बेर तजि मीठे भाषि गोद भरि लाई । जूठे की कछु शंक न मानी भक् ष किए सतभाई ।—सूर (शब्द॰) ।

३. पान करना । पान । पीना । यौ॰—भक्षकार । भक्षपत्री ।