सामग्री पर जाएँ

भगदत्त

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भगदत्त संज्ञा पुं॰ [सं॰] प्राग्ज्योतिषपुर के एक राजा एक नाम । विशेष—इसके पिता का नाम नरक वा नरकासुर था । महाभारत में युधिष्छिर के राजसूय यज्ञ के समय इसका अर्जुन से आठ दिन तक लड़कर अंत में पराजित होना लिखा है । महाभारत युद्ध में यह कौरवों की ओर था और बड़ी वीरता से लड़कर अर्जुन के हाथ से मारा गया था ।