सामग्री पर जाएँ

भग्न

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भग्न ^१ वि॰ [सं॰]

१. टूटा हुआ ।

२. नष्ट (को॰) ।

३. जो हारा या हराया गया हो । पराजित ।

४. हताश । निराश ।

भग्न ^२ संज्ञा पुं॰ हड्डियों अथवा उनके जोड़ों का टूट जाना । यौ॰—भग्नक्रम = क्रमरहित । जिसका क्रम टूट गया हो । भग्नचित्त = निराश । भग्नचेष्ट = विफल होकर चेष्टा से विरत । भग्नताल = संगीत में एक प्रकार का ताल । भग्नदंष्ट्र = जिसके दाँत टूटे हों । भग्ननिद्र = जिसकी नींद टूट गेई हो । जो सोते समय जगाया गया हो । भग्नपरिणाम = जो फल से वंचित हो । भग्नपार्श्व = बगल के दर्द से पीड़िन । भग्नपृष्ठ = (१) जिसकी रीढ़ टूट गई हो । (२) सामने से आनेवाला । संमुखागत । भग्नप्रतिज्ञ = जिसने अपनी प्रतिज्ञा भंग कर दी हो । भग्न- मन = हतोत्साह । भग्नमनोरथ = विफल मनोरथ । भग्नाश भग्नमान = अवमानित । तिरस्कृत । भग्नवत = जिसका व्रत भंग हो गया हो । भग्नश्री = जिसकी शोभा नष्ट हो गई हो । भग्न सधि । भग्नसंधिक । भग्नहृदय = जिसका मन टूट गया हो । भग्नचित्त । निराश ।