भग्नदूत

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

भग्नदूत संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. रणक्षेत्र से हारकर भागी हुई वह सेना जो राजा के पराजय का समाचार देने आती हो ।

२. वह दूत जो विफल होकर आया हो । उ॰—जैसे थक्कर सांध्य विहग घर वापस आए । वैसे ही वे मेघदूत अब, भग्नदूत से वापस आए ।—ठंडा॰, पृ॰ ५४ ।