भग्नांश
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]भग्नांश संज्ञा पुं॰ [सं॰]
१. मूल द्रव्य का कोई अलग किया हुआ भाग वा अंश ।
२. गणित शास्त्र के अनुसार किसी वस्तु के दो या अधिक किए हुए विभागों में से एक या अधिक विभाग । जैसे,—किसी वस्तु के किए हुए सात विभागों में से दो विभाग, अर्थात् २/७ मूल वस्तु का भग्नांश है ।