सामग्री पर जाएँ

भबका

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भबका संज्ञा पुं॰ [हिं॰ भाप] अर्क उतारने या शराब आने चुआने का बंद मुँह का एक प्रकार का बड़ा घड़ा जिसके ऊपरी भाग में एक लबी नली लगी रहती है । विशेष—जिस चीज का अकं उतारना होता है वह चीज पानी आदि के साथ इसमें डालकर आग पर चढ़ा दी जाती है और उसकी भाप बनती है । तब वह भाप उस नली के रास्ते से ठंढो होकर अर्क आदि के रूप में पास रखे हुए दूसरे बर्तन में गिरती है ।