सामग्री पर जाएँ

भयंकर

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भयंकर ^१ वि॰ [सं॰ भयङ्कर] जिसे देखने से भय लगता हो डरावना । भयानक । भीषण । बिकराल । खोफनाक । उ॰— अग्ग गयो गिरि निकट बिकट उद्यान भयकर ।—पृ॰ रा॰ ६ । ९४ ।

भयंकर ^२ संज्ञा पुं॰

१. एक अस्त्र का नाम ।

२. डुंडुल पक्षी ।