सामग्री पर जाएँ

भर

विक्षनरी से

क्रिया

उदाहरण

  1. इसे इस मटकी में भर के रख दें।

अन्य शब्द

  1. भरा
  2. भरें
  3. भरना
  4. भरने
  5. भरो

प्रकाशितकोशों से अर्थ

शब्दसागर

भर चाँदनी या ओस में रखकर छान लिया जाय । वैद्यक में इसका बड़ा गुण लिखा है ।

भर ^१ वि॰ [हिं॰ भरना] कुल । पूरा । सब । तमाम । जैसे, सेर भर, जाड़े भर, शहर भर । उ॰—(क) अति करुणा रघुनाथ गुसाई युग भर जात घड़ी ।—सूर (शब्द॰) । (ख) रहै तो करौं जनम भर सेवा । चलै तो यह जिव साथ परेवा ।— जायसी (शब्द॰) ।

भर † ^२ क्रि॰ वि॰ [हिं॰ भार] भार से । बल से । द्वारा । उ॰— (क) सिर भर जाउँ उचित अस मोरा । सब तें सेवक धरम कठोरा ।—तुलसी (शब्द॰) । (ख) गिरिगो मुँह के भर भूमि तहाँ । चलि बैठि पराय लजाय जहाँ ।—रघुराज (शब्द॰) ।

भर ^३ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. भार । बोझ । वजन ।

२. पृष्टि । मोटाई । पीनता । उ॰—भर लाग्यो परन उरोजनि मैं रघुनाथ, राजी रोमराजी भाँति कल अलि सैनी की ।— रघुनाथ (शब्द॰) । क्रि॰ प्र॰—डालना ।—पड़ना ।

४. वह जो भरण पोषण करता हो ।

५. युद्ध । लड़ाई । आक्रमण ।

६. तील (को॰) ।

७. आधिक्य । अतिशयता । प्रचुरता (को॰) ।

८. राशि । ढेर । पुंज (को॰) ।

९. चाय । चोरी (को॰) ।

१०. स्तुतिगान या एक प्रकार की ऋचा (को॰) ।

भर ^४ संज्ञा पुं॰ [सं॰ भरत या भरतपुत्र] एक छोटी और अस्पृश्य जाति जो संजुक्त प्रांत और बिहार में पाई जाती है । आजकल इस जाति के कुछ लोग अपने आप की भरद्वाज के वंशज बतलाते हैं ।