भले

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

भले ^१ क्रि॰ वि॰ [हिं॰ भला]

१. भली भाँति । अच्छी तरह । पूर्ण । रूप से । जैसे,— आप भी भले रुपया देने आए । (व्यंग में) । (कविता में इसका प्रायः 'भलि कै' हो जाता है) । उ॰— हाथ हरि नाथ के बिकाने रघुनाथ जनु सील सिंधु तुलसीस भली मान्यौ भलि कै ।— तुलसी (शब्द॰) ।

भले ^२ अव्य॰ खूब । वाह । जैसे,— (क) तुम कल शाम को आनेवाले थे, भले आए । (ख) भले रे भले ।