भव्य
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]भव्य ^१ वि॰ [सं॰]
१. जो देखने में भारी और सुंदर जान पड़े । शानदार ।
२. मंगलसूचक ।
३. सत्य । सच्चा ।
४. योग्य । लायक ।
५. भविष्य में होनेवाला ।
६. श्रेष्ठ । बड़ा ।
७. प्रसन्न ।
८. वर्तमान । विद्यमान (को॰) ।
भव्य ^२ संज्ञा पुं॰
१. भलता नामक वृक्ष ।
२. कमरख ।
३. नीम । ४ करेला ।
५. वह जिसे लिंगपद की प्राप्ति हो । भवसिद्धक । (जैन) ।
६. वह जो जन्म ग्रहण करता हो । शरीर धारण करनेवाला ।
७. नवें मन्वेतर के एक ऋषि का नाम ।
८. पुराणानुसार ध्रुव के एक पुत्र का नाम ।
९. मनु चाक्षुष् के अंतर्गत देवताओं के एक वर्ग का नाम ।