भाँति

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

भाँति ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ भेद] तरह । किसम । प्रकार । रीति । जैसे,— (क) अनेक भाँति के वृक्ष लगे हैं । (ख) यह कार्य इस भाँति न होगा । मुहा॰—भाँति भाँति के = तरह तरह के । अनेक प्रकार के । उ॰— पाँयन के रँग सों रँगि जात सो भाँति हि भाँति सरस्वति सेनी ।—पद्माकर ।

भाँति ^२ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ भेद] मर्यादा । चाल । उ॰— रटत रटत लटपो जाति पाँति भाँति घटयो जूठनि को लालची चहौं न दूध नह्यौ हौं ।— तुलसी (शब्द॰) ।