सामग्री पर जाएँ

भागीरथी

विक्षनरी से
भागीरथी

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भागीरथी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰]

१. गंगा नदी । जाह्नवी । विशेष— कहते हैं कि राजा भगीरथ ही इस लोक में गंगा को लाए थे, इसीलिये उसका यह नाम पड़ा ।

२. गंगा की एक शाखा का नाम जो बंगाल में है ।