भागीरथी ^१ संज्ञा स्त्री॰ [सं॰] १. गंगा नदी । जाह्नवी । विशेष— कहते हैं कि राजा भगीरथ ही इस लोक में गंगा को लाए थे, इसीलिये उसका यह नाम पड़ा । २. गंगा की एक शाखा का नाम जो बंगाल में है ।