सामग्री पर जाएँ

भाटिया

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भाटिया संज्ञा पुं॰ [सं॰ भट्ट] एक उपजाति जो गुजरात में रहती है । इस जाति के लोग अपने को क्षत्रियों के अंतर्गत मानते हैं । पंजाबियों में भी 'भाटिया' नाम की एक उपजाति है ।

भाटिया ^३ वि॰ भूटान देश संबंधी । भूटान देश का । जैसे,—भोटिया टट्टू ।