भाण्ड

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

भांड संज्ञा पुं॰ [सं॰ भाण्ड]

१. पात्र । बर्तन ।

२. पेटी । बक्स ।

३. मूलधन ।

४. आभूषण ।

५. अश्व का आभूषण । घोड़े का एक साज ।

६. एक वाद्य ।

७. दूकान का सामान । दूकान की समग्र वस्तुएँ ।

८. नदी का मध्यभाग । नदी का पेटा ।

९. भाँड़पन । भँड़ैती । भाँड का काम ।

१०. औजार । यत्र ।

११. सामान या माल रखने का पात्र ।

१२. गर्दभांड नाम का वृक्ष [को॰] । यौ॰—भांडगोपक = बरतनों का रखरखाव करनेवाला व्यक्ति (बौद्ध) । भांडपति = ब्यापारी । भांडपुट = नापित । नाऊ । भांडपुष्प = एक प्रकार का साँप भांडप्रतिभांडक = वस्तु परिवर्तन । विनिमय । भांडभरक = पात्र में रखी हुई वस्तुएँ । भांडमूल्य= पूँजी जो वस्तु या सामान के रूप में हो । भांडशाला= भंडार । भांडागार ।