भाथा

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

भाथा संज्ञा पुं॰ [सं॰ भस्त्रा प्रा॰ भत्था]

१. चमड़े की बनी हुई लंबी थैली जिसमें तीर भरकर तीर चलानेवाले पीठ पर वा कटि में बाँधते थे । तरकश । तूणीर । उ॰— पीत बसन परिकर कटि भाथा । चारु चाप सर सोहत हाथा ।— तुलसी (शब्द॰) ।

२. बड़ी भाथी ।