सामग्री पर जाएँ

भानमती

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भानमती संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ भानुमती] वह नटी जो जादू का खेल करती हो । लाग का खेल करनेवाली स्त्री । जादूगरनी । उ॰— जब वह भानमती का पेटारा खोल देता है तब सब कौतुक प्रगट होने लगते हैं ।— कबीर मं॰, पृ॰ ३३८ । मुहा॰— भानमती का कुनथा =बेमेल उपादानों से बनी वस्तु । भानमती का पिटारा= जिसमें तरह तरह की चीजें हों ।