सामग्री पर जाएँ

भावित

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भावित वि॰ [सं॰]

१. जिसकी भावना की गई हो । सोचा हुआ । विचारा हुआ ।

२. मिलाया हुआ ।

३. शुद्ध किया हुआ ।

४. जिसमें किसी रस आदि की भावना दी गई हो । जिसमें पुट दिया गया हो ।

५. सुगंधित किया हुआ । बासा हुआ ।

६. मिला हुआ । प्राप्त ।

७. भेंट किया हुआ । समर्पित ।

८. वशीकृत (को॰) ।