सामग्री पर जाएँ

भाष्य

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

भाष्य संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. सूत्रग्रंथों का विस्तृत विवरण या व्याख्या । सूत्रों की की हुई व्याख्या या टीका । जैसे, वेदों का भाष्य ।

२. किसी गूढ़ बात या वाक्य की विस्तृत व्याख्या । जैसे,— आपके इस पद्य के साथ तो एक भाष्य की आवश्यकता है ।

३. भाषानिबद्ध कोई भी ग्रंथ । ग्रंथ (को॰) ।

४. पाणिनि के सूत्रों पर पतंजलि द्वारा की हुई व्याख्या । महाभाष्य ।