भास्वर ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰] १. कुष्ठ । का औषध । कोढ़ की दवा । २. दिन । ३. सूर्य । ४. अग्नि । कृशानु (को॰) । ५. सूर्य का एंक अनुचर जिसे भगवान् सूर्य ने तारकासुर के वध के समय स्कंद को दिया था ।
भास्वर ^२ वि॰ दीप्तियुक्त । चमकदार । प्रकाशमय । चमकीला ।