भिजवाना क्रि॰ स॰ [हिं॰ भेजना का प्रे॰ रूप] किसी को भेजने में प्रवृत्त करना । भेजने का काम दूसरे से कराना । जैसे,—(क) जरा अपने नौकर से यह पत्र भिजवा दीजिए । (ख) उन्होंने सब रुपया भिजवा दिया है ।