भीख

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

भीख संज्ञा स्त्री॰ [सं॰ भिक्षा]

१. किसी दरिद्र का दीनता दिखाते हुए उदरपूर्ति के लिये कुछ माँगना । भिक्षा । क्रि॰ प्र॰—माँगना । यौ॰—भिखमंगा । भिखारी ।

२. वह धन या पदार्थ जो इस प्रकार माँगने पर दिया जाय । भिक्षा में दी हुई चीज । खैरात । क्रि॰ प्र॰—देना ।—पाना ।—मिलना ।