सामग्री पर जाएँ

भीतरिया

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भीतरिया ^१ संज्ञा पुं॰ [हिं॰ भीतर + इया (प्रत्य॰)]

१. वह जो भीतर रहता हो ।

२. वल्लभीय ठाकुरों के वे प्रधान पुजारी आदि जो मंदिर के भीतर मूर्ति के पास रहते हैं । (सब लोगों को मदिर के भीतर जाने का अधिकार नहीं होता) ।

भीतरिया ^२ वि॰ भीतरवाला । अंदर का । भीतरी ।