सामग्री पर जाएँ

भुगतान

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भुगतान संज्ञा पुं॰ [हिं॰ भुगतना]

१. निपटारा । फैसला ।

२. मूल्य या देन चुकाना । बेबाकी । जैसे, हुंडी का भुगतान; कपड़े का भुगतान ।

३. देना । देन ।

भुगतान घर संज्ञा पुं॰ [हिं॰ भुगतान + घर] [अं॰ क्लियरिंग हाउस] बैक व्यवस्था का एक आवश्यक अग जहाँ पर बैंकों के पारस्परिक भुगतान् की रकम का निबटारा किया जाता है ।