भुगताना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]भुगताना क्रि॰ स॰ [हिं॰ भुगतना का सक॰ रूप]
१. भुगतने का सकर्मक रूप । पूरा करना । संपादन करना । उ॰—घाम धूप नीर औ समीर मिले पाई देह, ऐसो घन कैसे दूत काज भुगतावैगो ।—लक्ष्मण सिंह (शब्द॰) ।
२. बिताना । लगाना । जैसे,—जरा से काम में सारा दिन भुगता दिया ।
३. चुकाना । देना । बेबाक करना । जैसे, हुंडी भुगताना ।
४. भुगतना का प्रेरणार्थक रूप । दूसरे को भुगतने में प्रवृत्त करना । झेलाना । भाग कराना ।
५. दुःख देना । दुःख सहने के लिये बाध्य करना ।