भुनना
दिखावट
प्रकाशितकोशों से अर्थ
[सम्पादन]शब्दसागर
[सम्पादन]भुनना ^१ क्रि॰ अ॰ [हिं॰ भूनना]
१. भूनने का अकर्मक रूप । भूना जाना ।
२. आग की गर्मी से पक्कर लाल होना । पकना । भुनना ।
भुनना ^२ क्रि॰ अ॰ [सं॰ भञ्जन] भुमाने का अकर्मक रूप । रुपए आदि के बदले मे अठन्नी, चवन्नी, पैसे आदि का मिलना । अवयवी का अवयव में विभाजित वा परिणात होना । बड़े सिक्के आदि का छोटे छोटे सिक्कों में बदला जाना ।