भुवन

विक्षनरी से


हिन्दी[सम्पादन]

प्रकाशितकोशों से अर्थ[सम्पादन]

शब्दसागर[सम्पादन]

भुवन संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. जगत्

२. जल ।

३. जन । लोग ।

४. लोक । विशेष— पुराणानुसार लोक चौदह हैं—सात सर्ग और सात पाताल । भुः भुवः स्वः, महः तपः और सत्य से सात सर्ग लोक है और अतल, सुतल, वितल, गभस्तिमत्, महातम, रसातल और पाताल के सात पाताल है ।

५. चौदह की संख्या का द्योतक शब्दसंकेत ।

६. सृष्टि ।