सामग्री पर जाएँ

भूधर

विक्षनरी से
भूधर हिमालय

प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भूधर संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. पहाड़ ।

२. शेष नाग ।

३. विष्णु ।

४. राजा ।

५. वाराह अवतार ।

६. वैद्यक के अनुसार एक प्रकार का यंत्र जिसमें किसी पात्र में पारा रखकर, मिट्टी से उस पात्र का मुँह बद करके उसे आग में पकाते हैं ।

७. सात की संख्या या वाचक शब्द ।

८. शिव । महादेव । उ॰— भूधर पर्वत, वाह मेघ, अथवा भूधर राजा । वाह तुरंग । अथवा भूधर महादेव वाह वृषभ ।— दीन॰ ग्रं॰, पृ॰ १७८ ।