सामग्री पर जाएँ

भृश

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भृश ^१ क्रि॰ वि॰ [सं॰] अत्यधिक । बहुत अधिक । उ॰—तेहि के आगे मिलत है जोजन सहस अठार । तपत भानु भृश शीश पर तहँ अति तुदन अपार ।—विश्वास (शब्द॰) ।

भृश ^२ वि॰

१. शक्तिशाली । ताकतवर । प्रचंड ।

२. अतिशय [को॰] ।