सामग्री पर जाएँ

भेदी

विक्षनरी से


प्रकाशितकोशों से अर्थ

[सम्पादन]

शब्दसागर

[सम्पादन]

भेदी ^१ संज्ञा पुं॰ [भेद + ई (प्रत्य॰)]

१. गुप्त हाल बतानेवाला । जासूस । गुप्तचर ।

२. गुप्त हाल जाननेवाला ।

भेदी ^२ वि॰ [सं॰ भेदिन्] [वि॰ स्त्री॰ भेदिनी]

१. भेदन करनेवाला । फोड़नेवाला ।

२. बिलगाव या अंतर करनेवाला । उ॰— जे जन निपुन जथारथ बेदी । स्वारथ अरु परमारथ भेदी ।— नंद॰ ग्रं॰, पृ॰ ३०८ ।

भेदी ^३ संज्ञा पुं॰ अमलबेत ।